चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियाई खेलों में शनिवार 30 सितंबर के दिन भारत का स्वर्णिम आगाज हुआ। टेनिस में साकेत मिनेनी और रामानाथन रामकुमार के सिल्वर मेडल के बाद रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स में कमाल किया। बोपन्ना और रुतुजा की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-4 से हराया। यह मुकाबला टाइब्रेकर तक गया और अंत में भारतीय जोड़ी ने रोमांचक जीत दर्ज की। भारत के लिए इन खेलों में यह 9वां गोल्ड मेडल था। जबकि कुल यह 35वां गोल्ड था।
भारतीय जोड़ी ने देश के लिए इन खेलों में 9वां गोल्ड एन शो लियांग और संग हाओ हुआंग को हराकर जीता। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले सेट में भारत को 2-6 से हार झेलनी पड़ी थी। उसके बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की। दूसरा सेट भारतीय जोड़ी ने जीता और तीसरा सेट टाइ ब्रेकर तक पहुंचा। इसी के साथ भारत ने 10-4 से टाई ब्रेकर में मुकाबला जीता और पीला तमगा देश के खाते में जोड़ दिया।