बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन ‘सत्यप्रेम की कथा’ के बाद अब जल्द ही ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर वो लगातार चर्चा में हैं, फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। इसी बीच कार्तिक ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है।
कार्तिक आर्यन ने जो वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर कश्मीर की बर्फीली नदी के पानी में आइस बाथ का मजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। सामने आए वीडियो में आप कार्तिक को आइस बाथ लेते हुए ठंड से कांपते हुए भी देख सकते है। इस दौरान उनके हाथ पर ब्लैक रंग की पट्टियां भी बंधी दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने बताया है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ एक्शन शेड्यूल का समापन भी हो चुका है। उन्होंने क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-‘नदी में बर्फ में नहाने का अनुभव पहली बार हो रहा है। इसके साथ ही पावर पैक्ड एक्शन शेड्यूल का समापन, वह भी कश्मीर में।’कार्तिक के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।