इन दिनों अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 78वीं UNGA यानी यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली का सत्र चल रहा है। मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने UNGA के सत्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में बाइडेन ने चीन के साथ अमेरिका के तनावपूर्ण संंबंधों पर बड़ा बयान दे डाला। बता दें कि सस UNGA की बैठक में दुनिया के कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष नहीं आए हैं। इनमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक जैसे राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं।
UNGA के सत्र को संबोधित करते हुए जो बाइडेन ने अपने संबोधन में चीन के साथ संबंध बहाली की बात कही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन के साथ संघर्ष नहीं चाहता है। उनका प्रशासन बीजिंग के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों को ‘जिम्मेदारी से प्रबंधित’ करना चाहता है। अपने संबोधन में बाइडेन ने कहा कि उनका प्रशासन कई मुद्दों पर चीन के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। इन संबंधों की प्रगति सामान्य कोशिशों पर निर्भर करती है।
चीन से संबंध तोड़ने के पक्ष में नहीं : अमेरिका
बाइडन ने महासभा में अपने संबोधन में आगे कहा कि चीन की जब बात आती है तो मैं स्पष्ट और सुसंगत रहना चाहता हूं। हम अपने देशों के बीच कॉम्पीटिशन को जिम्मेदारी से प्रबंधित करना चाहते हैं, जिससे कि यह संघर्ष में न बदल जाए। कहने का मतलब यह है कि हम चीन के साथ जोखिम को कम करना चाहते हैं, चीन से संबंध तोड़ने के पक्ष में नहीं हैं।