24 सिंतबर को उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ में परिणीति-राघव की शादी

Parineeti-Raghav Wedding: खत्म हुआ इंतजार शुरु हुई परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तैयारियां। कपल 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी से पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं। इस बीच कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की तैयारियों के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें परिणीति और राघव के घर को लाइट्स और फूलों से सजाया जा रहा है।

बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे। खबरों के मुताबिक परिणीति और राघव 24 सिंतबर को पंजाबी रीति-रिवाज से शाही अंदाज में शादी करने वाली हैं उनकी शादी की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं। बताया जा रहा है कि परिणीति और राघव  अपने बड़े दिन के लिए एक विंटेज टच चाहते हैं, इसलिए उन्होंने उदयपुर के ‘द लीला पैलेस’ को अपनी शादी के लिए बुक करवाया है। ये फोर्ट किसी शाही महल से कम नहीं हैं। तो जाहिर सी बात है इस महल में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी बेहद रॅायल अंदाज में होने वाली है। बता दें कि परिणीति चोपड़ा से पहले पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड सितारे राजस्थान के किलों में शाही शादी कर रहे हैं। इस लिस्ट में कटरीना कैफ से लेकर, प्रियंका चोपड़ा तक के नाम शामिल है। तो आइए आपको बॅालीवुड की इन हसीनाओं की शाही महल में हुए रॅायल वेडिंग की एक झलक दिखाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *