ब्राजील के अमेजन में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में प्लेन में सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ये घटना अमेजन के बार्सेलोस प्रांत में हुई। अमेजोनास के गवर्नर विल्सन लीमा ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुझे बार्सिलोस में हुए विमान हादसे में 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर गहरा दुख है।’’
बारिश में लैंडिंग के समय प्लेन हुआ क्रैश
बता दें कि ये विमान मैनुआस एयरोटैक्सी एयरलाइन का था। स्थानीय मीडिया ने बताया कि ‘एम्ब्रेयर पीटी-एसओजी’ विमान ने अमेजोनास प्रांत की राजधानी मनौस से उड़ान भरी थी, लेकिन भारी बारिश में लैंडिंग के समय यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार यात्री ब्राजीलियाई पर्यटक थे।