भारतीय मेंस फुटबॉल टीम ने किंग्स कप में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन गुरुवार, 7 सितंबर को किंग्स कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में इराक के खिलाफ उन्हें दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत के प्रदर्शन से हर कोई हैरान रह गया। टीम इंडिया ने इस मैच में शुरुआती बढ़त के साथ इराक के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखा। आपको बता दें कि इराक की टीम एशिया की सबसे बेस्ट फुटबॉल टीमों में से एक है। इराक की एशिया की फीफा रैंकिंग में 8वें स्थान पर है, वहीं टीम इंडिया एशियाई रैंकिंग में 18वें स्थान पर है।
Digital For You