भारत की राजधानी नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह तैयार है। सम्मेलन के लिए निर्धारित स्थान पर दुनियाभर से आ रहे मेहमानों के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। अब सम्मेलन के लिए तैयार किए गए भारत मंडपम में से इंटरनेशनल मीडिया सेंटर का लुक सामने आया है। जी20 सम्मेलन के लिए जरूरी इस मीडिया सेंटर को कई सुविधाओं से लैस किया गया है।
जी20 शिखर सम्मेलन के लिए तैयार किए गए इंटरनेशनल मीडिया सेंटर में कुल 9 वर्क जो बनाए गए हैं। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार इस भव्य इंटरनेशनल मीडिया सेंटर में स्थित इन सभी वर्क जोन का नाम अलग-अलग नदियों के नाम पर रखा गया है।