एलएसी पर चीन से लगातार चल रही तनातनी के बीच रक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है। बोर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) की ओर से पूर्वी लद्दाख में काफी महत्वपूर्ण न्योमा बेल्ट में एक नए एयरफील्ड का निर्माण किया जाएगा। इस एयरफील्ड को बनाने में कुल 218 करोड़ रुपये की लागत आएगी। चीन को सीमा पर कड़ी टक्कर देने के लिहाज से इस एयरफील्ड के निर्माण को काफी अहम कदम माना जा रहा है।
पूर्वी लद्दाख में बन रहे नए एयरफील्ड के निर्माण कार्य की आधारशिला देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रखेंगे। रक्षा मंत्री 12 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। एक अधिकारी ने बताया है कि इस एयरफील्ड के निर्माण से लद्दाख में हवाई बुनियादी ढांचे को काफी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही हमारी सीमाओं पर वायुसेना की क्षमता में भी काफी वृद्धि होगी।