पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सैनिकों के बीच बुधवार को हुई गोलीबारी के बाद दोनों देशों की एक प्रमुख बॉर्डर क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान से लगे बॉर्डर के पास हुए एनकाउंटर में 4 पाकिस्तानी सैनिकों और 12 आतंकियों की मौत हो गई थी। इसके अलावा बॉर्डर के पास ही एक मकान पर मोर्टार गिरने से पाकिस्तान के 5 नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें 4 बच्चे और उनकी मां शामिल थे। इन सारी घटनाओं के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्तों में भारी तनाव पैदा हो गया है।
Digital For You