भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला आखिरकार रद हो गया। न तो इस मैच में टीम इंडिया जीती और न ही पाकिस्तान। जीत तो दरअसल बारिश की हुई। जो लगातार होती रही। आज दोपहर में मुकाबला शुरू होने से पहले भी बारिश हो रही थी, लेकिन जब टॉस की बारी आई तो बारिश रुक गई और उसके बाद मैच भी शुरू हो गया। जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी चल रही थी, तब दो बार बारिश आई, लेकिन इसके बाद भी भारत ने अपने कोटे के पूरे ओवर खेले। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर खेले और इस दौरान अपने सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए, लेकिन इससे पहले की पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी के लिए उतर पाती, उससे पहले ही बारिश फिर से शुरू हो गई। अब सवाल ये है कि इस मैच के रद होने से किस टीम को फायदा हुआ है, भारत या फिर पाकिस्तान।
Digital For You