चंद्रयान 3 की सफलता के बाद ISRO ने आज अपना पहला सोलर मिशन आदित्य-एल1 भी लॉन्च कर दिया है. इस मिशन को श्रीहरिकोटा से शनिवार सुबह 11.50 पर लॉन्च किया गया. इस मिशन की लॉन्चिंग से पहले ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने शुक्रवार को कहा था कि आदित्य-एल1 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि हम अभी प्रक्षेपण की तैयारी कर रहे हैं. रॉकेट और उपग्रह तैयार हैं. हमने प्रक्षेपण के लिए रिहर्सल पूरी कर ली है.
ISRO के पूर्व वैज्ञानिक मायलस्वामी अन्नादुराई ने कहा कि तकनीकी रूप से L1 बिंदु हासिल करना और उसके चारों ओर एक कक्षा बनाना और बहुत सटीक खोज जरूरतों के साथ पांच वर्षों तक काम करते रहना बहुत चुनौतीपूर्ण है. यह वैज्ञानिक रूप से फायदेमंद होने वाला है क्योंकि सात उपकरण इसकी गतिशीलता और घटनाओं को समझने की कोशिश करेंगे.