केंद्र सरकार ने 18-22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस बाबत विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस सत्र में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ संबंधित विधेयक लाया जा सकता है। बता दें कि इस सत्र में 5 बैठकें होंगी। इस बाबत विपक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार का यह फैसला दर्शाता है कि सरकार विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A के कारण पैनिक मोड में है। इसी बाबत इंडिया टीवी ने लोगों की राय जानने के लिए एक पोल किया। इस पोल के रिजल्ट चौंकाने वाले थे।
Digital For You