यूएस ओपन में दुनियाभर के टेनिस खिलाड़ी एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों में एक नाम रूस के स्टार खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव का भी है। मेदवेदेव ने अपने दूसरे राउंड के मैच में हंगरी के अत्तिला बालाज को सीधे सेटों में आसानी से मात दी।
मेदवेदेव ने हासिल की जीत
पूर्व यूएस ओपन चैंपियन डेनियल मेदवेदेव ने हंगरी के अत्तिला बालाज को 6-1, 6-1, 6-0 से हराकर यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए। यह तीसरी वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी की सीजन की 50वीं टूर-स्तरीय जीत थी। अब उनके पास यूएस ओपन में 24-5 का रिकॉर्ड है, उन्होंने हार्ड-कोर्ट इवेंट में तीन अन्य बड़ी प्रतियोगिताओं (ऑस्ट्रेलियाई ओपन 21, विंबलडन 13, रोलैंड गैरोस 7) की तुलना में अधिक जीत हासिल की है।
शानदार फॉर्म में मेदवेदेव
उनका अगला मुकाबला क्रिस्टोफर ओ’कोनेल के खिलाफ होगा। मेदवेदेव, जो अपने दूसरे स्लैम खिताब का पीछा कर रहे हैं, ने इस साल हार्ड कोर्ट पर चार टूर-स्तरीय ट्रॉफियां उठाई हैं। अन्य मुकाबले में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अलेक्जेंडर वुकिक को 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला डेनियल अल्टमैयर या कॉन्स्टेंट लेस्टिएन से होगा।