भारत को ‘टारगेट’ करते हुए पाकिस्तान और चीन की सेनाओं ने मिलकर हवाई जंग का अभ्यास शुरू कर दिया है। भारत की दोनों ओर की सीमाओं के दुश्मनों का यह युद्धाभ्यास भारत के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। हालांकि भारत पूरी तरह चौकस है। चीन और पाकिस्तान अपनी चालबाजियों के लिए दुनिया में बदनाम हैं। इसी बीच दोनों देशों की सेनाओं ने हवाई जंग का अभ्यास शुरू कर दिया है।
सोमवार को दोनों देशों की सेनाओं ने संयुक्त हवाई युद्धाभ्यास शाहीन 10 शुरू किया है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि दोनों ही सेनाओं की जमीनी और हवाई सेनाएं विभिन्न युद्धक स्थितियों जैसे संयुक्त हवाई रक्षा, संयुक्त जवाबी कार्रवाई और संयुक्त रूप से कब्जा करने और कंट्रोल करने की ट्रेनिंग पर काम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के आलटाइम फेवरेट ‘दोस्त’ चीन के साथ मिलकर पाकिस्तान की वायुसेना भारत को टारगेट करके युद्धाभ्यास कर रही है।