स्कृत सप्ताह के तृतीय दिवस स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुरा गरियाबंद में आयोजित संस्कृत सप्ताह मनाया गया। छत्तीसगढ़ संस्कृति विद्यामण्डलम के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था के प्राचार्य श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संस्कृत सप्ताह के दिए गए संदेश का वाचन किया।
विद्यालय के छात्रों द्वारा कार्यक्रम मंे संस्कृत गीत, संस्कृत में सम्भाषण, संस्कृत में नाटक और श्लोकों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री प्रदीप मिश्रा सहित संस्कृत विद्यामण्डलम के सहायक संचालक श्री लक्ष्मण प्रसाद द्वारा संस्कृत की महत्ता पर विशेष रूप से चर्चा की गई।