69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स तेलुगू सिनेमा के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुए हैं. आरआरआर और पुष्पा: द राइज जैसी फिल्मों ने कई कैटेगरी में अवॉर्ड जीते और पूरे तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की शान बढ़ा दी. आरआरआर को 6 कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया. इसमें ओवर ऑल एंटरटेन करने वाली बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी शामिल है. क्योंकि आरआरआर ने इस साल कई कैटेगरी में इतने सारे अवॉर्ड जीते एस एस राजामौली ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फिल्म के 6 नेशनल अवॉर्ड जीतने पर एक्साइटमेंट जाहिर की.
क्या बोले एस एस राजामौली ?
राजामौली ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए आरआरआर के सभी नेशनल अवॉर्ड विनर्स को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया. राजामौली ने अपनी टीम को बधाई दी और 6 अवॉर्ड जीतने पर महसूस हुई खुशी का भी जिक्र किया. उन्होंने ट्वीट किया, “यह सिक्सर है…आरआरआर की पूरी टीम को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बधाई. जूरी को धन्यवाद..:) भैरी, प्रेम मास्टर, पेद्दन्ना, श्रीनिवास मोहन गारू, सोलोमन मास्टर.”