ऋषिकेश: पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी उफान पर है। नदी के कटाव की वजह से ऋषिकेश के राम झूला ब्रिज का सहायक तार टूट गया जिसके बाद राम झूला पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। ऋषिकेश का ये राम झूला यहां आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है लेकिन पुल पर आवाजाही रोके जाने के बाद यहां के लोग अब गंगा के जलस्तर में कमी का इंतजार कर रहे हैं जिससे कि ब्रिज को ठीक किया जा सके।
पर्यटकों की आस्था का केंद्र है राम झूला पुल
ऋषिकेश में जो भी पर्यटक घूमने या गंगा स्नान करने के लिए पहुंचता है,उसके लिए राम झूला और लक्ष्मण झूला पुल दोनों ही आकर्षण का केंद्र रहते हैं। हर कोई पर्यटक दोनों पुलों पर जाना चाहता है,रात के वक्त पुल की सुंदरता और भी ज्यादा देखने लायक होती है इसलिए ज्यादातर पर्यटक राम झूला पल पर घूमने फिरने के लिए जाते हैं। लेकिन पुल की नींद में आई दरार की वजह से फिलहाल पर्यटकों को मायूसी मिलेगी। अब पर्यटक कुछ दिन तक राम झूला पुल पर नहीं घूम सकेंगे।