इस बीच जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड पहुंच चुकी है और तैयारी भी तेजी पर जारी है। अब बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे घातक गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अपने साथी बल्लेबाज को गेंदबाजी कर रहे हैं और उसमें काफी मारक नजर आ रहे हैं। यानी अब जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से न केवल फिट हैं, बल्कि मैच फिट भी हैं। लेकिन उनकी असली परीक्षा तो 18 अगस्त को होगी, जब आयरलैंड के खिलाफ डब्लिन में खेला जाएगा। इस मैच में जीत हार का तो वैसे बहुत ज्यादा मतलब नहीं होगा, क्योंकि आयरलैंड की टीम कमजोर मानी जाती है और भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत जाएगी, इसको लेकर भी किसी को शक नहीं होना चाहिए। क्योंकि इससे पहले जब टी20 इंटरनेशलन में पांच बार इन दोनों टीमों का आमना सामना हुआ है तो हर बार टीम इंडिया ही भारी पड़ी है। लेकिन सभी की नजर जसप्रीत बुमराह के एक्शन, लाइन लेंथ और एक्शन पर होगी कि इसमें कुछ बदलाव हुआ है कि नहीं।
Digital For You