Asia Cup 2023 : पाकिस्तान और श्रीलंका में इस साल होने वाले एशिया कप 2023 में अब 15 दिन से भी कम का वक्त बचा है। अभी तक इसमें शामिल हो रही छह में से तीन टीमों ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाना है। एशिया कप में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने के लिए मिलेगा, जो दो सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने इसके लिए सबसे पहले स्क्वाड का ऐलान किया, लेकिन इस बीच अब खबर आ रही है कि टीम का मुख्य तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है। हालांकि अभी पक्के तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि ये गेंदबाज एशिया कप में खेलेगा या नहीं, लेकिन तैयारियों को तो कहीं न कहीं धक्का लगा ही है।
पीसीबी की ओर से एशिया कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें तीन धाकड़ तेज गेंदबाज शामिल किए गए हैं। इसमें शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ और नसीम शाह का नाम शामिल है। इस वक्त नसीम शाह श्रीलंका में ही हैं और लंका प्रीमियर लीग में अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं। अब क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइन-अप के प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह को कंधे में चोट लगी है। करीब 20 साल के तेज गेंदबाज की चोट निश्चित रूप से पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि नसीम शाह तगड़े गेंदबाज हैं और विरोधी टीमों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।