भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें तैयारियां कर रही हैं। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीमें अपने खिलाड़ियों को इंजरी से बचाना चाह रही हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी को इंजरी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके कलाई में चोट आई थी। इस इंजरी के कारण उन्हें और उनकी टीम को काफी बड़ा झटका लग सकता है।
भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम है। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अपनी इंजरी के कारण इस सीरीज को मिस कर सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि अभी तक कमिंस की चोट का विवरण नहीं दिया है। कमिंस को अब साउथ अफ्रीका और भारत दौरे पर टीम का नेतृत्व करना है। वर्ल्ड कप से पहले कप्तान का ही टीम में न होना उनके लिए नुकसान हो सकता है।