मोदी सरकार की ओर से हाल ही में लैपटॉप, कम्प्यूटर और टैबलेट के आयात पर अंकुश लगाने का फैसला किया गया था. हालांकि अब इस फैसलों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, सरकार की ओर से फिलहाल के लिए इस फैसले पर रोक लगा दी गई है. इस रोक के चलते कुछ महीने तक इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां बाहर से लैपटॉप, कम्प्यूटर और टैबलेट का आयात कर पाएंगे.
सरकार ने लैपटॉप, कम्प्यूटर और टैबलेट के आयात पर अंकुश लगाने के फैसले को 31 अक्टूबर तक टाल दिया. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां तीन महीने तक लाइसेंस के बिना इन उपकरणों का आयात कर सकेंगी. अब इन कंपनियों को एक नवंबर से लैपटॉप और कम्प्यूटर का आयात करने के लिए सरकार से लाइसेंस लेना होगा.