एशिया कप 2023 पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर खेला जाएगा। 30 अगस्त को पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा। नेपाल की टीम ने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है, लेकिन इससे पहले नेपाल की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।
संन्यास पर कही ये बात
नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारी लेकिन बेहद आभारी दिल से, मुझे लगता है कि अब इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी छुट्टी की घोषणा करने का सही समय है। स्थानीय स्तर पर खेलने से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने तक, मैंने इस खेल के जरिए बहुत कुछ सीखा।
ऐसा रहा है करियर
इंटरनेशनल क्रिकेट में 2014 में डेब्यू करने वाले ज्ञानेंद्र मल्ला ने अपने नौ साल के करियर के दौरान 37 वनडे और 45 टी20 मैच खेले। इस 32 साल के खिलाड़ी ने वनडे में सात अर्धशतकों के साथ 876 रन बनाए, जबकि टी20 में उन्होंने 120.29 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 883 रन बनाए।
नेपाल की कर चुके हैं कप्तानी
ज्ञानेंद्र मल्ला नेपाल की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2006 और 2008 में भी खेले। उन्होंने 10 वनडे मैचों में नेपाल की कप्तानी संभाली, जिसमें से टीम को 6 में जीत मिली। वहीं, टी20 में टीम उनकी कप्तानी में 12 में से 9 मुकाबले जीतने में सफल रही। वह नेपाल के लिए वनडे मैचों में अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने 2018 में नीदरलैंड के खिलाफ देश के पहले मैच में यह कारनामा किया था।