आर्थिक स्थिरता के लिए बेहतर मॉनसून, पूंजीगत व्यय अच्छा संकेत : वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली: 

अच्छी मानसूनी बारिश, विनिर्माण क्षेत्र में सतत विस्तार और सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों का बड़े पैमाने पर पूंजीगत व्यय करना चालू वित्त वर्ष में व्यापक आर्थिक स्थिरता और वृद्धि के लिए अच्छा संकेत है. वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह कहा. रिपोर्ट में यह भह कहा गया है कि विदेशों से आने वाले प्रभाव और प्रतिकूल वैश्विक घटनाक्रम चालू वित्त वर्ष में कभी भी संभावित उच्च वृद्धि-पथ की राह में बाधा बन सकते हैं.

वित्त मंत्रालय की मासिक आर्थिक सर्वेक्षण के जून संस्करण में कहा गया है कि हाल के वर्षों में पूंजीगत व्यय पर सरकार के जोर के साथ प्रमुख बुनियादी ढांचे में निवेश पर काफी बल दिया गया है. इससे निजी क्षेत्र भी रोजगार सृजन, आय, उत्पादकता, मांग और निर्यात के अनुकूल चक्र का हिस्सा बना है. रिपोर्ट कहती है कि मुद्रास्फीति दबाव कम होने से निजी खपत में भी सुधार होने की उम्मीद है. हाल के महीनों में खुदरा मुद्रास्फीति में नरमी देखी गई है. थोक मुद्रास्फीति में कमी का प्रभाव खुदरा महंगाई पर दिख रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिकूल वैश्विक घटनाक्रम के बावजूद सेवा निर्यात में मजबूत प्रदर्शन के कारण भारत का निर्यात में भी प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है. इसमें कहा गया है कि बढ़ते डिजिटलीकरण अभियान, घर से काम करने की बढ़ती प्राथमिकता और वैश्विक क्षमता केंद्रों के बढ़ते प्रसार से भारत के सेवा निर्यात में और वृद्धि होने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *