फिलीपींस में लापता विमान दुर्घटनाग्रस्त, भारतीय पायलट सहित दो लोगों की मौत

दक्षिण पूर्वी एशियाई देश फिलीपींस में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। यह विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। बाद में इस विमान का मलबा मिला। जानकारी के अनुसार फिलीपींस में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक भारतीय छात्र पायलट और उसके फिलीपींस निवासी प्रशिक्षक की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। फिलीपींस की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने बताया कि दो सीट वाला ‘सेसना’ विमान अपायाओ प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई।

हालांकि, बचावकर्मी दुर्घटनास्थल से कैप्टन एडजेल जॉन लुंबाओ तबुजो और छात्र पायलट अंशुम राजकुमार कोंडे के शव नहीं निकाल सके हैं। स्थानीय मीडिया ने बताया कि इको ‘एयर सेसना 152’ विमान मंगलवार दोपहर 12:16 बजे लाओग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होने के बाद लापता हो गया। इस विमान को अपराह्न 3:16 बजे तुगुएगाराव हवाई अड्डे पर पहुंचना था, लेकिन यह वहां उतरने में विफल रहा। विमान का मलबा बुधवार दोपहर बाद अपायाओ प्रांत में मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *