वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम से रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिया गया था। रोहित की जगह हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन भारतीय टीम का ये दांव उल्टा पड़ा गया और टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी। वनडे वर्ल्ड कप से पहले प्रयोग टीम को भारी पड़ा। वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 6 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ टीम इंडिया को लंबे समय बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार दिसंबर 2019 में हार मिली थी, तब विंडीज की टीम ने भारत को 8 विकेट से चेन्नई के मैदान पर हराया था। साल 2019 के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 9 मैच जीते थे, लेकिन अब भारत का विजय रथ रुक गया है।