विपक्षी गठबंधन इंडिया I.N.D.I.A की अगली बैठक की तारीख में बदलाव हो सकता है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के सूत्रों ने शनिवार, 29 जुलाई को ये जानकारी दी और बताया कि विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ( I.N.D.I.A) की अगली बैठक मुंबई में अब 25 और 26 अगस्त की बजाय सितंबर के पहले सप्ताह में हो सकती है।
विपक्षी दलों की पहले की निर्धारित तारीख पर कुछ नेताओं ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला दिया है और बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई है। बता दें कि विपक्षी दलों की इससे पहले पटना और बेंगलुरु में मीटिंग हुई थी, जिसमें सबने एकजुटता की वकालत की थी और बीजेपी को उखाड़ फेंकने की बात कही थी। बेंगलुरु की बैठक में कहा गया था कि मुंबई में तीसरी बैठक होगी जिसमें गठबंधन संयोजक के नाम, समन्वय समिति के गठन के अलावा कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।