‘गन्स एंड गुलाब’ का टीजर हुआ रिलीज

Guns and Gulaabs: नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों के लिए एक और मजेदार वेब सीरीज लेकर आ रहा है. नाम है ‘गन्स एंड गुलाब’. ये एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसे राज और डीके निर्देशित कर रहे है. यह सीरीज 90 के दशक के अपराध और हिंसा की दुनिया पर आधारित है. सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, गुलशन देवैया और टीजे भानु मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

‘गन्स एंड गुलाब का नया वीडियो शुक्रवार को जारी किया गया. वीडियो की शुरुआत में रेट्रो संगीत से सु्नाई देता है, जिसमें गुलाब की पृष्ठभूमि के साथ कोल्ड-ड्रिंक की टूटी हुई बोतल दिखाई देती है. वहीं राजकुमार राव की झलक की बात करें तो उन्हें एक नए अवतार में दिखाया गया है, जिसमें एक अनोखा हेयर स्टाइल और हाथ में बंदूक है. इसके अलावा टीजर में एक पत्थर चिन्ह है जिस पर लिखा है ‘गुलाबगंज 6 किमी’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *