टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब आज से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबानो को आइना दिखाने के लिए तैयार है. विंडीज की धरती पर खेली गई पिछली वनडे सीरीज में भारत ने बिना कुछ बड़े नाम न होने के बावजूद मेजबानों को 3-0 से धो दिया था. और अब टीम रोहित मेजबानों को फिर आइना दिखाने के लिए तैयार है. भारत के सभी खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज World Cup 2023 की तैयारी शुरू करने का एक अच्छा मौका है. और रवींद्र जडेजा भी इनमें से एक हैं, जो विंडीज के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बनने की कगार पर खड़े हैं.
फिलहाल वह 29 मैचों में 41 विकेट के साथ अनिल कुंबले के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं, तो दिग्गज कपिल देव 43 विकेटों के साथ पहली पायदान पर है. दोनों टीमों में कर्टनी वॉल्श (44) टॉप पर हैं. और जडेजा को दोनों टीमों में अव्वल बनने के लिए अब चार विकेट चाहिएं. और जडेजा के चाहने वालों को पूरी उम्मीद है कि वह इन तीन मैचों में यह कारनामा कर देंगे.