चीन की टीम ने पहली बार खेला टी20 इंटरनेशनल मैच

China vs Malaysia : एशिया में जब क्रिकेट की बात की जाती है तो उसमें पहला नाम भारत का आता है। इसके बाद पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान, श्रीलंका जैसी टीमों की भी बात खूब की जाती है। इसके अलावा बाकी देश भी क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन चीन का नाम कम से कम क्रिकेट में नहीं लिया जाता। इस बार एशियन गेम्‍स यानी एशियाड का आयोजन चीन में होना है और इसमें क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमें इसमें खेलने के लिए जाएंगी। अब चीन में क्रिकेट होगा तो फिर मेजबान ही इससे दूर ऐसे कैसे हो सकता है। इस बीच चीन ने आखिरकार अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेल ही लिया। खेल तो लिया, लेकिन पहले ही मैच में ऐसी फजीहत हुई कि चीन सालों तक शायद इसे याद रखेगा।

 

दरअसल इस वक्‍त टी20 विश्‍व कप 2024 के लिए सब- रीजनल क्‍वालीफायर चल रहे हैं। इसमें एशिया बी क्‍वालीफायर के लिए चीन भी अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। इसी के तहत चीन और मलेशिया के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। इसमें चीन की टीम जब पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतरी तो पूरी टीम 11.2 ओवर में 23 रन ही आउट हो गई। इसके बाद जब मलेशिया की टीम इस स्‍कोर को चेज करने  के लिए मैदान में उतरी तो केवल 4.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। चीन की पारी की खास बात ये रही कि एक भी बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। टीम के लिए एक सलामी बल्‍लेबाज ने सात रन बनाए जो सबसे ज्‍यादा थे। इसके बाद जो सबसे ज्‍यादा रन बने वो पांच थे और ये किसी बल्‍लेबाज ने नहीं, बल्कि एक्‍स्‍ट्रा के थे। चीन के 11 में से सात बल्‍लेबाज शून्‍य पर आउट हुए, यानी उन्‍हें खाता भी खोलने का मौका नहीं मिला। इस मैच में अपने प्रदर्शन को देखकर चीन को ये तो पता चल ही गया होगा कि क्रिकेट कैसे खेल है और इसमें वे अभी काफी पीछे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *