West Indies vs India, 2nd Test, Day5: त्रिनिदाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन बारिश के कारण मैच समय से शुरु नहीं हो पा रही है और इस समय बूंदाबांदी जारी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने भारत से जीत के लिए मिले 365 रनों का पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट पर 76 रन बना लिए थे. तेजनारायण चंद्रपॉल 24 और जरमैनी ब्लैकवुड 20 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. दूसरी पारी में विंडीज के गिरने वाले दोनों विकेट अश्विन ने लिए. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत को दोनों ओपनरों रोहित शर्मा (57 और यशस्वी जायसवाल (37) ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़कर ठोस शुरुआत दी. यहां से बारिश की लुकाछिपी के बीच इशान किशन (नाबाद 52) और शुबमन गिल (नाबाद 29 रन) की उपयोगी पारियों से भारत 2 विकेट पर 181 रन तक पहुंचने में सफल रहा. अब विंडीज को आखिरी दिन जीत के लिए 289 रन बनाने हैं, उसके पास 8 विकेट शेष हैं.
Digital For You