विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। ये विराट के इंटरनेशनल करियर की 76वीं सेंचुरी थी। वहीं विराट के टेस्ट करियर का ये 29वां शतक था। अपने 500 मैच के सुनहरे करियर में एक से बड़े एक रिकॉर्ड को तोड़ने वाले विराट ने इस पारी के साथ भी कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
राट कोहली के करियर का ये 76वां इंटरनेशनल शतक था और सचिन तेंदुलकर पूरी दुनिया में 100 शतकों के साथ इस मामले में टॉप पर हैं। फिर आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे विराट ने सचिन को पीछे छोड़ दिया। तो आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 500 मुकाबलों के बाद 75 शतक लगाए थे लेकिन विराट कोहली ने 500वें मैच तक अपने 76 इंटरनेशनल शतक पूरे कर लिए हैं।