भारत ने शुक्रवार को विंडीज के खिलाफ खत्म हुए पहले टेस्ट (WI vs IND 1st Test) में टीम रोहित ने मेजबान विंडीज को पारी और 141 रन से धोकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. और इसमें दो राय नहीं कि भारत की इस जीत में अश्विन सहित स्पिनरों का खासा योगदान रहा. अश्विन ने दूसरी पारी में सात सहित मैच में 12 विकेट लेकर विंडीज पर ऐसा प्रहार किया कि उसके बल्लेबाज त्राहिमाम-त्राहिमाम कर उठे. अब जबकि स्पिनर विंडीज पिच पर आग उगल रहे हैं, तो महान अनिल कुंबले ने इस तरह की पिचों पर कुलदीप यादव को खिलाने की मांग कर डाली है. लेफ्टी चाइनामैन स्पिनर आखिरी बार भारत के लिए दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह घरेलू सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे, लेकिन अंतिम ग्यारह में उन्हें जगह नहीं मिल सकी थी. हालांकि, कुलदीप विंडीज दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम का हिस्सा हैं.
Digital For You