उत्तर बस्तर कांकेर,
कांकेर ब्लॉक के ग्राम माकड़ी सिंगराय में हर घर जल प्रमाणीकरण करने जल सभा का आयोजन किया गया। माकड़ी सिंगराय के सरपंच श्री सावंत राम नेताम की अध्यक्षता एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड कांकेर के सहायक अभियंता राजेश हिरकने की उपस्थिति में हर घर जल उत्सव जल सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर उपसरपंच, वार्ड पंच, सचिव, जल बहिनियों, ग्रामीणों एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी एवं उप अभियंता नरहरपुर नवीन कुमार साहू ने जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल हर घर जल के संचालन, संधारण, प्रबंधन एवं सतत क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए योजना को सुचारू रूप से संचालन करने को कहा।
सहायक अभियंता राजेश हिरकने ने जल जीवन मिशन के तहत प्रदत्त पाईप लाईन, टंकी, घरेलू नल कनेक्शन का सदुपयोग करने तथा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, जल बहिनी, पंप आपरेटर, प्लंबर, हेल्पर एवं समस्त ग्राम वासियों को अपने दायित्वों का निर्वाहन के लिए प्रेरित किया। निशा वामन ने जल जीवन मिशन की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, जल संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व को विस्तार से समझाया। ज्योति शांडिल्य ने जल गुणवत्ता परीक्षण की संपूर्ण जानकारी देते हुए ग्राम के जल स्रोत का जल नमूना लेकर जल गुणवत्ता परीक्षण के विभिन्न पैरामीटर पर परीक्षण करना सिखाया व अशुद्ध जल से होने वाले हानिकारक प्रभाव एवं बीमारियों के बारे में बताया। इस मौके पर ग्राम माकड़ी सिंगराय में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्राप्त कार्यों को पूर्ण करने की जानकारी दी गई। उपसरपंच श्री नंदूराम उसेंडी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया , कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक कुमार सिंह टोप्पो द्वारा किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग एसोसिएट शिवा रेड्डी, जिला समन्वयक छत्रपाल साहू, पंचायत सचिव अवध मंडावी, श्रीमती मनीषा मेश्राम, पंच, जल बहिनी सहित गणमान्य नागरिक और विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए।