जशपुरनगर : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना से समूह की महिलाओं को मिला विषम परिस्थितियों में सहारा

बिहान योजना के द्वारा कराए गए बीमा की राशि मृतिका के नॉमिनी को दी गई

अब तक समूह के 11 सदस्यों को बीमा का मिला है लाभ

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत् ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं को समूह के रूप में गठित कर शासन की महत्वाकांक्षी योजना से जोड़कर स्व रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। अब महिलाएं स्व सहायता समूह से जुड़ कर सफलता की नयी कहानियां लिख रहीं है, तथा अपने सपने का पंख दे कर नयी उड़ान के लिए तैयार है। साथ ही इन महिलाओं की सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।

जिले में 10 हजार से ज्यादा स्व सहायता समूह है, जिसमें 01 लाख से अधिक महिलायें है। सभी स्व सहायता समूह बिहान योजना द्वारा संचालित है जिसमें सतत रूप से समूह का गठन दिनांक करके क्षमता वर्धन का कार्य जिले एवं विकासखण्ड मिशन प्रबंधन इकाई एवं अभिसरण के माध्यम से किया जा रहा है। सभी स्व सहायता समूह को बिहान में जुड़ने के बाद जिन्दगी में कुछ कर गुजरने एवं अच्छे मुकाम में पहुंचने की प्रेरणा मिली जिससे अपने आर्थिक विकास के लिए कुछ न कुछ आजीविका संबंधित कार्य करती है, इसलिए वे समूह के 11 सूत्रों का नियमतः पालन करते हुए चक्रिय निधी राशि 15 हजार रू., सामुदायिक निवेश की राशि 60 हजार रू. एवं बैंक लिंकेज की राशि 1.5-6 लाख रू. प्राप्त कर स्व सहायता समूह द्वारा व्यवसाय किया जा रहा है किन्तु पूर्व में उनके पास ऐसी कोई बीमा योजना नही थी कि जिससे उन्हे सामान्य मृत्यु या दुर्घटना पर बड़ी बीमा की सुरक्षा मिल सके प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के क्रियान्वयन से पूर्व समूह सदस्य या तो अधिक मूल्य पर बीमा कराती थी या बीमा से वंचित रह जाती थी किन्तु उक्त दोनो बीमा योजना के प्रारंभ होने से समूह के सदस्यो के लिए एक नये युग की शुरूआत हो गई वर्तमान मे समूह की सभी पात्र महिलाये इस योजना मे राशि कम होने के कारण इस बीमा योजना को ले रही है और जब किसी कारण दुर्घटना या सामान्य मृत्यु होती है तो उनके नामिनी को 2 लाख रूपये की राशि प्राप्त होती है जिससे उनके परिवार को बहुत सहायता मिलता है और वह उस दुख की घड़ी से उबरकर बीमा से प्राप्त राशि से अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ नये जीवन की शुरूआत करते है उक्त बीमा प्राप्त हितग्राहियो से चर्चा करने पर बताया गया कि कुछ सदस्यो ने बीमा से प्राप्त राशि को अपने बच्चो के लिए सुरक्षित कर दिया है और शेष राशि से नये व्यवसाय का संचालन करना प्रारंभ कर दिया है इसी तरह सभी नॉमिनी द्वारा प्राप्त राशि का उपयोग अलग-अलग कार्याे मे किया गया है बीमा से प्राप्त राशि से व्यवसाय करने से उनके जीवन मे एक नया रास्ता खुल गया है और वह विषम परिस्थितयों का सामना भी आसानी से कर पा रहे है।
वर्तमान मे समस्त समूह परस्पर सहयोग की भावना रखते हुए अपने भविष्य मे होने वाली विपत्तियों के सामना करने के लिए प्रधामंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का प्रचार प्रसार कर रहे है साथ ही सभी को इस योजना को लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *