जिले में 24 जुलाई तक मनाया जाएगा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा
महापौर ने हरी झंडी दिखाकर पखवाडे़ के प्रचार रथ को किया रवाना
परिवार नियोजन हेतु जागरूकता के लिए सास-बहू सम्मेलन का किया जाएगा आयोजन
कोरबा: जिले में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने तथा जनसंख्या स्थिरीकरण करने हेतु जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन 27 जून से 24 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने विगत दिवस जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ के द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में घूमकर परिवार नियोजन के स्थाई साधन, महिला एवं पुरूष नसबंदी तथा पखवाड़े के संबंध में जागरूकता प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन.केसरी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सी.के.सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ कुमार पुष्पेश उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। सीएमएचओ डॉ. केसरी ने पखवाड़े के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में परिवार नियोजन को बढावा देने के उद्देश्य से विगत 27 जून से 24 जुलाई 2023 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को उक्त पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु दिशा-निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े को दो भागों मंे बॉंटा गया है। जिसके अंतर्गत 27 जून से 10 जुलाई तक मोबिलाईजेशन पखवाड़ा (दंपति संपर्क पखवाड़ा) आयोजित होगा। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों द्वारा लक्षित दंपत्तियों में जागरूकता हेतु सही समय पर विवाह, स्वास्थ्य, जन्म अंतराल, प्रसव उपरांत परिवार नियोजन, परिवार नियोजन में पुरूष की सहभागिता एवं अबॉर्शन उपरांत परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई साधनो के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। जिले में ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में भी उक्त जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार ग्राम पचायत स्तर पर नए अस्थाई परिवार नियोजन साधनों के बारे में चर्चा हेतु सास-बहू सम्मेलन का आयोजन पखवाड़े के माध्यम से किया जाएगा। जिसके अंतर्गत अन्तरा एवं छाया जैसे नए गर्भ निरोधक साधनों के बारे में विशेष जानकारी दी जाएगी।