Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज 2023 सीजन में जीत के साथ आगाज किया है. इंग्लैंड के खिलाफ हुए सीरीज पहले बर्मिंघम टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने 2 विकेट से शानदार अंदाज में जीत दर्ज की है. इस मैच में पूरी तरह से कंगारू टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा का जलवा रहा है, जिन्होंने दोनों पारियों में दमदार पारी खेली.
इसके बाद दूसरे हीरो कप्तान पैट कमिंस रहे, जिन्होंने नाथन लियोन के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 55 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की और टीम को जीत दिलाई. कमिंस 44 और लियोन 16 रन बनाकर नाबाद रहे.
बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी. इसके जवाब में कंगारू टीम ने पहली पारी में 386 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 7 रनों की बढ़त मिली थी.
ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता मैच
इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बुरी तरह ढेर हुई. मेजबान टीम दूसरी पारी में 273 रन ही बना सकी. इस तरह पहली पारी में मिली 7 रनों की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रनों का टारगेट सेट हुआ. इसके जवाब में कंगारू टीम ने 5वें दिन 8 विकेट गंवाकर 282 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया