प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का किया जोरदार स्वागत, “भारत माता की जय” के लगाए नारे

नई दिल्ली: पीएम मोदी अपनी चार दिनों की राजकीय यात्रा पर अमेरिका पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे. न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर उतरते ही वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया और “भारत माता की जय” के नारे भी लगाए. हवाई अड्डे से पीएम मोदी जैसे ही अपने होटल पहुंचें वहां भी बाहर उनके इंतजार में खड़े भारतीय मूल के लोगों ने मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा भी लिया हुआ था.

पीएम मोदी की झलक पाते ही लोगों ने लगाए नारे

भारत मूल के लोगों ने पीएम मोदी को देखते ही उत्साह में नारे लगाए और तिरंगा झंडा लहराया. पीएम मोदी की एक झलक पाते ही लोगों में ऊर्जा का संचार हो गया. वहां कई लोग ऐसे भी थे जो उनकी झलक पाने और उनसे बात करने के लिए उत्सुक दिखे. पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद होटल में बोरा समुदाय के साथ बैठक भी की.

भारतीय मूल के लोगों से मिले पीएम मोदी

अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने पीएम मोदी को देखकर और उनसे मिलने का अवसर पाकर अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं खुदको बहुत खुशनसीब मानता हूं कि मुझे अमेरिका में पीएम मोदी से मिलने का मौका मिला. वहीं, एक भारतीय मूल के शख्स ने कहा कि पीएम मोदी का औरा कमाल का है. उन्होंने हमसे जिस तरह से मुलाकात की वो हमें हमेशा याद रहने वाला है. हम उनसे मिलकर काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं.

मोदी-मोदी के भी लगे नारे

बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. न्यूयॉर्क में पीएम मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों ने ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए. पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों के सदस्यों के साथ भी बातचीत की और उन्हें हाथ मिलाते हुए देखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *