जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘सभी को रथ यात्रा की बधाई. जैसा कि हम इस पवित्र अवसर को मनाते हैं, भगवान जगन्नाथ की दिव्य यात्रा हमारे जीवन को स्वास्थ्य, खुशी और आध्यात्मिक समृद्धि से भर दे.’
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा: आज 20 जून से शुरू हो रही है. ओडिशा के पुरी में आज भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ ओडिशा के पुरी में अपने मौसी के घर गुंडिचा मंदिर के लिए यात्रा पर निकलेंगे. दस दिन की इस यात्रा को जगन्नाथ यात्रा कहा जाता है. सुबह से ही पूजा और रथयात्रा के लिए जरूरी विधान शुरू हो गए हैं. रस्मों का सिलसिला जारी है. पहांडी के बाद देवताओं का जुलूस निकाला गया. ‘छेरा पन्हारा’ (सोने की झाड़ू से रथों की सफाई) की रस्म दोपहर 2.30 से 3.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. इसके बाद रथ यात्रा निकाली जाएगी.