गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों में तबाही मचाने के बाद चक्रवात बिपरजॉय कमजोर पड़ गया और दक्षिण राजस्थान की ओर बढ़ गया. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने से गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही हुई है. तूफान से बिजली के सैकड़ों खंभे क्षतिग्रस्त हो गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि गुजरात के तटीय क्षेत्रों में दस्तक देने के बाद चक्रवात ‘बिपरजॉय’ कमजोर होकर ‘गहरे दबाव’ में बदल गया है और इसके अगले 12 घंटों में और कमजोर होने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान दक्षिण पूर्व पाकिस्तान के ऊपर शुक्रवार रात 11:30 बजे ‘डीप डिप्रेशन’ में कमजोर हो गया.
आईएमडी ने कहा, “चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कल, 16 जून, 2023 को 2330 घंटे IST पर एक डीप डिप्रेशन में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से सटे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और धोलावीरा में कमजोर हो गया. अगले 12 घंटों के दौरान एक डिप्रेशन में ये और कमजोर हो जाएगा.
चक्रवात से हुई तबाही के बाद गुजरात सरकार के सामने करीब 1,000 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल करने और सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने की तत्काल चुनौती है.