वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज कवर्धा जिले के प्रवास के दौरान ग्राम बिरकोना में नगर पंचायत पिपरिया के 12 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण किया। पट्टा वितरण करते हुए मंत्री श्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना के तहत पट्टाधारियों को भूमि का मालिकाना हक प्रदान करने की योजना शासन द्वारा प्रारंभ की गई है। इससे पट्टाधारियों को मालिकाना हक मिलने लगा है। इस दौरान ग्राम बिरकोना में हितग्राहियों को पौधा वितरण भी किया गया।
वन एवं आवास मंत्री श्री अकबर ने हितग्राहियों को पट्टा वितरण कर शुभकामनाएं दी। आवास का अस्थायी पट्टा मिल जाने से हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे है। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और आवास मंत्री श्री मोहम्मद अकबर का आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री आबादी पट्टे मिलने से आबादी भूखंड पर धारक के स्वामित्व को सिद्ध करने का स्थाई दस्तावेज है, जो उत्ताधिकारी हक में हस्तांतरणीय होगा। भूमि विवाद की स्थिति में आबादी भूखंड का सीमांकन कराया जा सकेगा। आबादी भूखंड का क्रय विक्रय किया जा सकेगा साथ में बिजली, नल इत्यादि के कनेक्शन के लिए यह प्रमाण पत्र स्वामित्व प्रमाणित करने का प्रमाण होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू, नगर पंचायत पिपरिया अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुंभकार, श्री प्रवीण वैष्णव सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Digital For You