सूरजपुर : आदिवासी मछुआ समिति धनेशपुर ने मछली विक्रय कर कमाये 136000 रुपये

आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्यादित धनेशपुर  द्वारा ग्राम पंचायत  धनेशपुर  विकासखण्ड रामानुजनगर में स्थित बांध जिसका औसत जलक्षेत्र 5.48 हेक्टेयर है, को 10 वर्षीय पट्टे पर लेकर पिछले 03 वर्षों से विभाग के मार्गदर्शन में मछली पालन का कार्य कर रहे हैं। बांध में वर्ष 2021-22 में समिति द्वारा 40 कि.ग्रा. मछली बीज क्रय कर संचयन किया गया था। जिससे माह 10 जून 2023 तक 8.00 क्विंटल मछली का उत्पादन प्राप्त हुआ। जिसके विक्रय से राशि रू. 1,36,000 की आमदनी समिति को प्राप्त हुई है। मछली पालन केसीसी के माध्यम से भी समिति को आर्थिक सहायता प्राप्त हुई थी। मछली पालन करने के लिये समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया है, एवं मत्स्याखेट हेतु पर्याप्त जाल एवं विक्रय हेतु आईस बाक्स भी निशुल्क उपलब्ध कराया गया है। इसके लिये समिति के अध्यक्ष श्री भरत सिंह ने जिला प्रशासन सूरजपुर एवं मछली पालन विभाग को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने एवं सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *