रणबीर कपूर के फैंस इन दिनों बेसब्री से फिल्म ‘एनिमल’ का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में रविवार उनके फैंस के लिए काफी खास होने वाला है।
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज बना हुआ है। ये फिल्म इसलिए भी सुर्खियों में रही है क्योंकि इसमें रणबीर, लेखक-निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम कर रहे हैं। अब फिल्म को लेकर एक और एक्साइटिंग अपडेट सामने आई है जो यकीनन फैन्स को उत्साहित करने वाली है।
खास टाइम पर खास तौहफा
दरअसल, ‘एनिमल’ के निर्देशक ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया है कि वह फिल्म का प्री-टीजर रिलीज करने जा रहे हैं। जो कल यानी 11 जून को 11बजकर 11 मिनट पर रिलीज किया जाएगा। इस खबर की घोषणा ‘एनिमल’ के निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक संदीप वांगा ने अपने सोशल मीडिया पेजों के जरिए की हैं, जिससे दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई।