भारतीय टीम ओवल में जारी WTC फाइनल में तीन दिन के खेल के बाद ही अपनी पकड़ को काफी ढीला कर चुकी है। यहां से टीम पर एक और आईसीसी ट्रॉफी गंवाने का खतरा मंडराने लगा है।
ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप 4 और फिर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में पहली पारी में सिर्फ 296 रन बनाकर ही सिमट गई। इसको लेकर कई क्रिकेट पंडितों ने सवाल उठाए। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस ने आईपीएल पर भी गुस्सा निकाला। गौरतलब है कि 7 जून से इस मैच की शुरुआत हुई और 29 मई को आईपीएल का फाइनल खेला गया था। यानी 7-8 दिन के अंतर पर ही टी20 फॉर्मेट से सीधे टेस्ट की ओर खिलाड़ियों को स्विच करना था। पर इस दौरान पुजारा जैसे खिलाड़ियों पर भी सवाल उठे जो टेस्ट स्पेशलिस्ट हैं और इंग्लैंड में खासी तैयारियां भी काउंटी के जरिए करते रहते हैं।
वहीं गेंदबाजों ने काफी हद तक बल्लेबाजों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय गेंदबाजों पर सवाल उठाते हुए कहा कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उनका प्रदर्शन यह दिखाता है कि उन्होंने तैयारी नहीं थी। तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बड़ी बढ़त हासिल की जिससे भारत पर आईसीसी के एक और फाइनल में हार का खतरा मंडराने लगा है। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की लेकिन उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। इन दोनों गेंदबाजों ने आईपीएल ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी।