चक्रवात बिपरजॉय : मौसम विभाग ने समुद्र में मौजूद मछुआरों को तट पर लौट आने की सलाह दी..

IMD ने ट्वीट में कहा, “बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अगले 36 घंटे के दौरान धीरे-धीरे गति पकड़ेगा और अगले 2 दिन में यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा…”

नई दिल्ली: 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि चक्रवात बिपरजॉय अगले 36 घंटे में तीव्र होने वाला है और अगले दो दिन में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. IMD ने शुक्रवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा की बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 8 जून को रात 11:30 बजे पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर मौजूद था, जो गोवा से 840 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 870 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में स्थित था.

ट्वीट में कहा गया, “बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 8 जून को रात 11:30 बजे पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर मौजूद है, जो गोवा से 840 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 870 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में स्थित है… यह अगले 36 घंटे के दौरान धीरे-धीरे गति पकड़ेगा और अगले 2 दिन में यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा…”

मौसम विभाग ने पहले एक बुलेटिन में कहा था, “पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर VSCS बिपरजॉय, जो 8 जून को 0530 बजे (IST) अक्षांश 13.9 N और देशांतर 66.0 E के निकट केंद्रित है, और जो गोवा से लगभग 860 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम तथा मुंबई से 910 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है, और गति पकड़ेगा और उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *