भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल टेस्ट मैच के दौरान बारिश होगी या नहीं, इसके लेकर अपडेट सामने आई है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज से ‘द ओवल’ में शुरू होगा. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. पिछली बार भारत को न्यूजीलैंड ने फाइनल में हरा दिया था. इस बार टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. ऐसे में टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के आगाज से पहले ये जानना बेहद जरूरी है कि टेस्ट मैच के दौरान ओवल का मौसम कैसा रहेगा. मौसम वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार ओवल में टेस्ट मैच के दौरान मौसम में बदलाव की संभावना है, यानी टेस्ट मैच के दौरान बारिश की भी संभावना है. इंग्लैंड में हर पल मौसम बदलता रहता है, ऐसे में टेस्ट मैच के दौरान कभी भी बारिश आ सकती है.