अमिताभ बच्चन के फैंस उनके ऊपर जान छिड़कते हैं। हाल ही में बिग बी ने खुलासा किया है कि वह क्यों हर रविवार को फैंस से नंगे पैर मिलते हैं।
सदी के महानायक कहें या मेगास्टार, हर मामले में परफेक्ट अमिताभ बच्चन की जितनी तारीफ की जाए कम लगती है। उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी वो जितने एक्टिव रहते हैं शायद कई यंग लोग भी उतने एक्टिव न रहते हों। हर किसी के लिए प्रेरणा का काम करने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कुछ खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि हर रविवार को घर के बाहर नंगे पैर अपने प्रशंसकों का अभिवादन क्यों करते हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर अपने घर के बाहर प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं, उन्होंने गर्मी की वजह से बाहर रखे पीने के पानी की तस्वीरें भी शेयर कीं है।