WTC फाइनल से पहले IPL को लेकर क्या बोले कमिंस

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों ही टीमे प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर पसीना बहा रही है। इससे पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे थे। इस दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अब वह अपने-अपने नेशनल ड्यूटी पर लौट गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अब एक महामुकाबले के लिए तैयार हैं। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।

IPL को लेकर क्या बोले कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि आईपीएल ने खिलाड़ियों के समय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एकाधिकार को खत्म कर दिया है और उन्होंने कहा कि भविष्य में खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर राष्ट्रीय टीम को महत्व देने के लिए मनाना चुनौती होगा। कमिंस ने कहा कि आईपीएल ने एक दशक पहले क्रिकेट का परिदृश्य बदल दिया था और ऐसे में वह ट्रेंट बोल्ट के न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुबंध को ठुकरा कर विश्व भर की टी20 लीग में खेलने के फैसले से सहमत दिखे।

भारत के खिलाफ सात जून से ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले कमिंस ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि पिछले कुछ समय से लग रहा था कि ऐसा होने जा रहा है और अब ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के समय पर अब पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एकाधिकार नहीं रहा। आईपीएल ने एक दशक पहले इसमें बदलाव कर दिया था, लेकिन अब अधिक से अधिक खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं और इसलिए मेरा मानना है कि हमें इसको लेकर सक्रिय होना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *