आयरलैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में ओली पोप (Ollie Pope) ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. Ollie Pope इंग्लैंड की धरती पर सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड की पहला पारी के दौरान पोप ने 207 गेंद पर दोहरा शतक ठोका, इंग्लैंड में यह किसी भी बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया सबसे तेज शतक है. पोप ने 207 गेंद पर यह कारनामा कर दिखाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के इयान बोथम के नामम था. बोथम ने साल 1982 में 220 गेंद पर इंग्लैंड में टेस्ट खेलते हुए शतक ठोका था. वहीं, गार्डन ग्रीनिज ने साल 1984 में इंग्लैंड में खेलते हुए 232 गेंद पर दोहरा शतक लगाया था.
Digital For You